छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दलों को वोटो को ले व्यापक चर्चा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 :
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : दलों के प्रत्याशी, कार्यकर्ता रात दिन एक किए हुए डोर टू डोर दस्तक कर रहें हैं
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : छत्तीसगढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण अंतर्गत 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 मतदान होगा। जिस हेतु अब मंगल 31 यानी आज को छोड़ दें तो महज 6 दिन रह जाते हैं। जबकि 5 अक्टूबर को वहां प्रचार-प्रसार सभा सम्मेलन थम जाएगा। तब उम्मीदवार डोर टू डोर दस्तक संपर्क कर सकेंगे।
राज्य में 20 सीटों पर पहले चरण के तहत 7 नवंबर को मतदान है। मतदान दिवस नजदीक आते-आते दोनों बड़े समेत तमाम दलों के बड़े नेता सभा के लिए पहुंचने लगे हैं। कोशिश है कि स्टार प्रचारक समस्त 20 विधानसभा क्षेत्रों को कव्हर कर ले।
उपरोक्त दृष्टिकोण से ऐसी जगह पर स्टार प्रचारकों की सभाएं हो रही है। जहां से दो-तीन विधानसभा की सीमा लगती हो। ताकि इकट्ठा 2-3 प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा जा सके। साथ ही इतने ही विधानसभा के मतदाता स्टार प्रचारक की सभा में आसानी पहुंच सके।
उधर दोनों प्रमुख दल भाजपा- कांग्रेस के प्रत्याशी समर्थक दिन रात एक किए हुए हैं। वे पूरा प्रयास कर रहे हैं कि हर एक मतदाता तक पहुंच सके। उन्हें पार्टी की रीति-नीति बता सके। इस बीच बड़े नेता आरोप-प्रत्यारोप लगा चुनावी सरगर्मी बढ़ा रहे हैं। इस बीच छोटे-मोटे दल निर्दलीय प्रत्याशी भी मतदाताओं के पास पहुंच रहे हैं। या अलग-थलग तरीके से प्रचार कर रहे हैं। अब मतदाता जिसमें महिला, पुरुष, बुजुर्ग, युवा शामिल है। अपने वर्ग के समूहों में मतदान एवं पार्टियों के रुझान पर चर्चा करते हुए चुनावी उत्सव का लुत्फ उठा रहे हैं। तो वहीं वादों के पिटारों की खासी चर्चा आम जनों एवं हाट-बाजरों गली, मोहल्लों में हो रही है। जागरूक लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
(लेखक डॉ. विजय )