Thu. Dec 25th, 2025

Canada PM Justin Trudeau: खालिस्तान समर्थक नारों पर कनाडा के राजदूत तलब, भारत ने जताया कड़ा विरोध

Canada PM Justin Trudeau:

Canada PM Justin Trudeau: खालसा दिवस के मौके पर उक्त कार्यक्रम में पीएम ट्रूडो ने कनाडा में बसे सिख समुदाय को भरोसा दिलाया कि कनाडा सरकार भारत से और उड़ानें बढ़ाने के लिए लगातार बातचीत कर रही है।

Canada PM Justin Trudeau रायपुर। भारत ने कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के एक कार्यक्रम में खालिस्तान समर्थक नारों को लेकर दिल्ली स्थित कनाडा के उप उच्चायुक्त स्टीवर्ट व्हीलर को तलब किया और कड़ा विरोध जताया। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा, ”कनाडा के उप उच्चायुक्त को आज एक कार्यक्रम में ‘खालिस्तान’ पर अलगाववादी नारे लगाए जाने के संबंध में विदेश मंत्रालय में तलब किया गया, जिसे कनाडा के प्रधान मंत्री व्यक्तिगत रूप से संबोधित कर रहे थे।” ।

विदेश मंत्रालय ने नारों पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि कनाडाई पीएम के कार्यक्रम में ऐसे नारे परेशान करने वाले हैं। यह एक बार फिर कनाडा में अलगाववाद, उग्रवाद, हिंसा को मिल रहे राजनीतिक समर्थन को दर्शाते हैं। ऐसी गतिविधियां न सिर्फ भारत-कनाडा रिश्तों को प्रभावित करती हैं बल्कि कनाडा में नागरिकों के लिए हिंसा और आपराधिक माहौल को भी बढ़ावा देती हैं।

उधर ट्रूडो ने उक्त कार्यक्रम में खालसा दिवस के मौके पर कनाडा में बसे सिख समुदाय को भरोसा दिलाया कि कनाडा सरकार भारत के साथ और उड़ाने बढ़ाने लगातार बात कर रही है। इससे अमृतसर के लिए भी उड़ान शुरू करने पर काम चल रहा है।

कार्यक्रम में जिस वक्त खालिस्तान समर्थक नारे लगा रहे थे। तब वहां न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह और टोरंटो के मेयर ओलिविया भी मौजूद थे। जैसी ही पीएम ट्रुडो खालसा दिवस के मौके पर अपने संबोधन के लिए मंच पर जाने लगे-वैसे ही यह नारेबाजी और तेज हो गई। इसमें कहा गया, “भारत सरकार इस बात से बेहद चिंतित है और इसका कड़ा विरोध करती है कि कार्यक्रम में इस तरह की परेशान करने वाली कार्रवाइयों को अनियंत्रित रूप से जारी रखने की अनुमति दी गई है।” यह एक बार फिर उस राजनीतिक स्थान को दर्शाता है जो कनाडा में अलगाववाद, उग्रवाद और हिंसा को दिया गया है। उनकी निरंतर अभिव्यक्तियाँ न केवल भारत-कनाडा संबंधों को प्रभावित करती हैं बल्कि कनाडा में अपने नागरिकों के लिए हिंसा और आपराधिकता के माहौल को भी बढ़ावा देती हैं।

( लेखक डा. विजय)

About The Author