CM हाउस में चल रही है कैबिनेट की बैठक : डिप्टी सीएम का सीएम ने इस तरह किया स्वागत
![SINGHDEV SWAGAT F](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/07/SINGHDEV-SWAGAT-F-1024x497.jpg)
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके आवास पर कैबिनेट की बैठक शुरू हुई। इस दौरान बैठक में डिप्टी CM के रूप में पहली बार पहुंचे टीएस सिंहदेव का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुके भेंट कर स्वागत किया।
आज निवास कार्यालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक शुरू होने के पहले उप मुख्यमंत्री महाराज साहब श्री टी.एस. सिंहदेव जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। @TS_SinghDeo pic.twitter.com/vpDi1laqR3
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 6, 2023
मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने भी सिंहदेव का अभिवादन किया। इसके बाद मंत्रिंडल की बैठक शुरू हुई। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले होंगे और सरकार चुनाव पूर्व की कई घोषणाएं करेगी।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक शुरू#छत्तीसगढ़_सरकार_भरोसे_की_सरकार #chhattisgarh @RaipurDistrict #cabinetmeeting pic.twitter.com/Zye22IcXA8
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 6, 2023