Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में हरियाणा फॉर्मूला लागू करने की चर्चा

Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अटकलों का दौर तेजी से चल रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।
Cabinet Expansion: हरियाणा फॉर्मूले से बढ़ेगी दिक्कत
छत्तीसगढ़ में हरियाणा फॉर्मूला लागू करने की चर्चा है। यहां भी छत्तीसगढ़ की तरह 90 विधायक है, लेकिन यह मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल की संख्या 14 है। यदि यह फॉर्मूला लागू होता है तो यहां तीन मंत्री बनाने होंगे। ऐसे में विभागों का बंटवारा करना मुश्किल हो जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री के बाद सबसे ज्यादा विभाग डिप्टी सीएम अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के पास है। दोनों के पास कई प्रमुख विभाग है।
कई मंत्रियों के पास गिनती के विभाग
वर्तमान मंत्रिमंडल में कई मंत्रियों के पास सिर्फ गिनती के एक या दो विभाग है। ऐसे में इनसे विभाग लेकर किसी दूसरे को देने में अड़चन खड़ी हो जाएगी। इस लिहाज से सीए और दोनों डिप्टी सीएम के विभागों पर सभी की नजर टिकी हुई है। हालांकि संगठन के सूत्रों का कहना है कि डिप्टी सीएम के विभागों में फेरबदल की संभावना बहुत कम है।
अभी ऐसा है मंत्रिमंडल
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय- सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्यिक कर (आबकारी), परिवहन , स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग अन्य विभाग (जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं हुआ हो)
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा- गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग।
मंत्री दयालदास बघेल- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग।
मंत्री केदार कश्यप- वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग।
मंत्री ओपी चौधरी- वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग।
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल- लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, 20 सूत्रीय कार्यान्वयन विभाग।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े- महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग।