Sat. Apr 26th, 2025

Waqf Bill: कैबिनेट से वक्फ बिल को मिली मंजूरी, संसद में अगले महीने लाएगी सरकार

Waqf amendment bill: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने गुरुवार (27 फरवरी) को नए वक्फ बिल को मंजूरी दे दी। 10 मार्च से शुरू हो रहे संसद सत्र में इसे पेश किए जाने की संभावना है। इसमें 44 बदलाव प्रस्ताव किए गए हैं।

Waqf amendment bill: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने गुरुवार (27 फरवरी) को नए वक्फ बिल को मंजूरी दे दी। 10 मार्च से शुरू हो रहे संसद सत्र में इसे पेश किए जाने की संभावना है। वक्फ (संशोधन) विधेयक केंद्रीय और राज्य वक्फ बोर्डों को नियंत्रित करने वाले कानूनों में 44 बदलाव प्रस्ताव किए गए हैं, जो तय करेंगे कि मुस्लिम धर्मार्थ संपत्तियों का प्रबंधन किस तरीके से किया जाए।

 

 

सूत्रों की मानें तो मोदी कैबिनेट ने पिछले हफ्ते हुई बैठक में संयुक्त संसदीय समिति द्वारा प्रस्तावित 23 बदलावों में से 14 को स्वीकार कर लिया था। जेपीसी (ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) को अगस्त में यह विधेयक सौंपा गया था। 13 फरवरी को उसने लंबी चर्चा के बाद अपनी रिपोर्ट पेश की। इस दौरान भी खूब विवाद हुआ।

जेपीसी में शामिल विपक्षी सांसदों ने पक्षपात के आरोप लगाए थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मुद्दे को संसद में उठाया था। उनका कहना है कि जेपीसी की रिपोर्ट में उनके असहमति नोट के कुछ हिस्से गायब कर दिए गए हैं। हालांकि, केंद्र ने इन आरोप से इनकार किया है।

About The Author