CAA News : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, फ़िलहाल CAA पर रोक लगाने से किया इनकार…
CAA News : सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला किया है जिससे केंद्र सरकार को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने CAA पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
CAA News : नई दिल्ली : भारत सरकार ये बात बार-बार कह चुकी है कि ‘सीएए किसी की नागरिकता छीनने वाला नहीं बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है।’ मगर देश के बहुत से संगठन खासकर असम के छात्र संगठन, राजनीतिक दल और नेता सरकार की बातों से पूरी तरह मैंने को तैयार नहीं हैं। वे इससे जुड़ी भविष्य की आशंकाओं की तरफ इशारा कर रहे हैं। सीएए के खिलाफ इन्हीं आशंकाओं को लेकर तकरीबन 200 से अधिक याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई थी।
नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केन्द्र की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। इस पर याचिकाकर्ताओं की तरफ से इंदिरा जयसिंह ने दलील दी कि इस कानून पर रोक लगाई जाए और इस मामले को बड़ी बेंच के सामने भेजा जाए। जिसके बाद CAA नोटिफिकेशन पर फिलहाल रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। इस तरह सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद केन्द्र सरकार को राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह 9 अप्रैल को मामले की सुनवाई करेंगे। तब तक 3 हफ्ते के भीतर केन्द्र सरकार को जवाब देना होगा।