Fri. Nov 14th, 2025

ByElection Results 2025: सात राज्यों की 8 सीटों पर कहां से कौन जीत रहा, यहां देखें Result

ByElection Results 2025:देश के सात राज्यों की आठ सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। यहां इन सभी आठों सीटों पर विनिंग कैंडिडेट का लाइव अपडेट देखने के लिए बने रहें।

 

ByElection Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही देश के सात राज्यों की आठ सीटों पर उपचुनाव भी संपन्न कराया गया। इन सभी सीटों पर 11 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग कराई गई। वहीं आज 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से ही मतगणना कराई जा रही है। इन आठ में से कई सीटों पर उपचुनाव के नतीजे भी सामने आ गए हैं। आइये जानते हैं उपचुनाव में किस राज्य की किस सीट पर कैसे नतीजे रहे हैं-

विधानसभा सीट आगे/जीते हुए उम्मीदवार का नाम पार्टी मार्जिन
बड़गाम आगा सैयर मुंतजिर मेहदी पीडीपी
नगरोटा दिव्यानी राणा बीजेपी
अंता प्रमोद जैन भाया कांग्रेस
घाटशिला सोमेश चंद्र सोरेन जेएमएम
जुबली हिल्स नवीन यादव कांग्रेस
तरनतारन हरमीत सिंह सिंधु आप
डम्पा डॉ. आर लालथांगलियाना एमएनएफ
नुआपाड़ा जय ढोलकिया बीजेपी

 

About The Author