Sun. Sep 14th, 2025

BAN vs PAK World Cup 2023: पाक के जीतने की संभावना …!

BAN vs PAK World Cup 2023:

BAN vs PAK World Cup 2023:

BAN vs PAK World Cup 2023: शाम 4 बजे तक बांग्लादेश 4 विकेट पर 104 रन बना लिए थे

BAN vs PAK World Cup 2023 : आईसीसी वर्ल्ड कप का एक अन्य महत्वपूर्ण वन डे मैच पाकिस्तान-बांग्लादेश के BAN vs PAK World Cup 2023 कोलकाता में आज मंगलवार को खेला जा रहा है। टॉस जीतकर बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी कर रही है।

पाकिस्तान -बांग्लादेश दोनों ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 6-6 मैच खेले हैं। पाक ने 4 तो बांग्लादेश ने महज 2 अंक अर्जित किया है। दोनों सातवां मैच आज खेल रहे हैं। शाम 4 बजे तक बांग्लादेश 4 विकेट पर 104 रन बना लिए थे। अब तक 24 ओवर हो चुका है। पाक अगर 150-175 रन के अंदर बांग्लादेश को समेट देती है तो मैच उसकी पकड़ में आ सकता है।

पाक के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण मैच है। अगर जीतती है तो थोड़ी उम्मीद सेमी फाइनल के लिए बनी रहेगी। इतना ही नहीं उसे फिर बाकी बचे मैच जीतने के साथ साथ अन्य टीमों के मध्य होने वाले मैचों के परिणामों को अपने पक्ष में होने की काम की कामना करनी होगी। अन्यथा पाक बाहर हो चुकी है। उधर बांग्लादेश अगर इस मैच के साथ अन्य बचे मैच भी जीत ले तो वह भी सेमीफाइनल की संभावना से बाहर हो चुकी है। बहरहाल मैच अभी पाक के गिरफ्त में दिख रहा है।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author