Jammu Kashmir Accident: 300 मीटर गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 38 लोगों की मौके पर ही मौत
Jammu Kashmir Accident: जम्मू और कश्मीर में भाईदूज के दिन हुई एक बस दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई है।
Jammu Kashmir Accident: जम्मू और कश्मीर में भाईदूज के दिन बहुत भयानक हादसा हो गया है। जम्मू के डोडा जिले में एक बस करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इसके कारण बस में सवार 38 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। यह बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। इस दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के ठीक बगल की खाई में जा गिरी। घटनास्थल पर पुलिस दल और बचावकर्मी पहुंच गए हैं। इस दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
जम्मू पुलिस ने बताया है कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है। सभी घायलों को जम्मू जीएमसी के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल बस गिरने का कारण जम्मू पुलिस ने ओवरटेकिंग माना है लेकिन मामले की जांच की जा रही है। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दु:ख जताया है।