Mon. Jul 21st, 2025

अहमदाबाद से बाड़मेर आ रही बस पलटी, दुर्घटना में 20 यात्री घायल

राजस्थान: अहमदाबाद से रवाना होकर बाड़मेर आ रही बस हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार बस पलटने से करीब 20 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। ये हादसा रविवार सुबह नेशनल हाइवे 68 पर खेत सिंह की प्याऊ के पास हुआ।

बताया जा रहा है कि अचानक बस का एक टायर फट गया, जिससे स्पीड में चल रही बस बेकाबू हो गई। ड्राइवर ने बचाने की कोशिश की, लेकिन बस पलट गई। एक्सीडेंट के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे। महिलाओं और पुरुषों समेत करीब 20 यात्री घायल हो गए। सिर, गर्दन, हाथ, पैरों और छाती में चोंटें आई हैं। सभी का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।

About The Author