बस और कार में भिड़ंत, 7 लोगों की मौत,12 से ज्यादा लोग घायल

राजस्थान। नागौर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई , हादसा डीडवाना इलाके में लोक परिवहन बस और ईको कार की टक्कर से हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गयी। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। हादसे की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया और अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। वहां से दो घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे डीडवाना इलाके के बाथड़ी गांव के पास हुई। लोक परिवहन बस और ईको कार के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे का शिकार हुई कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई, उसमें शव फंसे हुए थे। बाद में मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस प्रशासन ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला। अन्य घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल भेजा गया।

हादसे में मारे गए लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान के प्रयास कर रही है, वहीँ हादसे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami