हजारों रुपये किराया वसूल कर अयोध्या के लिए बस और हवाई सेवा रामभक्तों की जेब काट रही

रायपुर न्यूज : हवाई सेवा इस बात का फायदा उठा रही है कि अयोध्या पहुंचने के लिए केवल ट्रेन और बस सेवा है।
दरअसल, 22 जनवरी को नवनिर्मित राम मंदिर में श्री राम लला की प्रतिष्ठा होनी है। इस मौके का गवाह बनने के लिए हजारों राम भक्त अयोध्या जाना चाहते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ से सीधे अयोध्या जाने वाली एकमात्र ट्रेन दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस है। जिसमें स्लीपर वेटिंग 200 से ऊपर चल रही है। तो वही एसी फूल है। जनरल डिब्बे फूल है। यानी पांव रखने की जगह नही रहेगी। बावजूद रेलवे कोई अन्य ट्रेन उक्त तिथि से पूर्व सीधे अयोध्या नही चला रही है। हालांकि, वह अयोध्या के लिए पहले से तय किराया ही ले रही हैं। लेकिन इसके विपरीत एकमात्र बस सेवा ढाई से तीन हजार रुपये किराया वसूल रही है। जो आम लोगों के लिए ज्यादा है। उधर, जब हवाई सेवा शुरू हुई तो धड़ाधड़ सीटें बुक हो गईं। सेवा देने वाली एयरलाइंस फ्लाइट के किराये के लिए खुलेआम हजारों रुपये (10-12 हजार) वसूल रही हैं। जो दोगुने से भी ज्यादा है। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई तो दूर, विमानन मंत्रालय उनसे पूछताछ तक नहीं कर रहा है। इधर राज्य सड़क परिवहन विभाग भी बस सेवा वालों से पूछताछ नहीं कर रहा है। न ही अलग से नियमित बस सेवा (अतिरिक्त) शुरू करने को कह रही है।