राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर मिली नोटों की गड्डियां, क्या बोले कांग्रेस सांसद?

राज्यसभा में आज उस वक्त जमकर हंगामा शुरू हो गया जब सदन को यह जानकारी दी गई किकल सिक्योरिटी जांच के दौरान सीट नंबर 222 पर नोटों की गड्डियां मिली हैं।

नई दिल्ली: राज्यसभा में सिक्योरिटी जांच के दौरान कांग्रेस सांसद की सीट से नोटों की गड्डियां मिलने की घटना पर हंगामा हो शुरू हो गया। सूत्रों के मुताबिक कल सिक्योरिटी जांच के दौरान सीट नंबर 222 पर नोटों की गड्डियां मिली। इस घटना को लेकर आज राज्यसभा में हंगामा हो रहा है। जानकारी के मुताबिक राज्यसभा की जिस सीट नंबर 222 से कैश बरामद हुए वह सीट कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की है। वहीं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस पूरे मामले की नियमानुसार जांच कराई जाएगी। वहीं इस पूरे मामले पर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उन्हें पता नहीं क्या मामला है। उन्होंने कहा- मैं तो 500 रुपये लेकर गया था।

सभापति ने सदन को दी जानकारी
आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “मैं सदस्यों को सूचित करता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था, और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और यह चल रही है।”

वहीं अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपए का एक नोट साथ लेकर जाता हूं। मैंने इसके बारे में पहली बार सुना। मैं 12:57 बजे सदन पहुंचा और सदन 1 बजे उठा, फिर मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा और फिर संसद से चला गया उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

इससे पहले जैसे ही जगदीप धनखड़ ने इस मामले की जानकारी सदन को दी, सदन में हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब तक मामले की जांच चल रही और सबकुछ स्पष्ट नहीं हो जाता तब तक आपको उनका नाम नहीं लेना चाहिए। खरगे के इस बयान के बाद सत्ता पक्ष के सांसद हंगामा करने लगे।

बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर मुद्दा है। यह सदन की गरिमा पर कुठाराघात है। मुझे उम्मीद थी कि विपक्ष के नेता भी विस्तृतक जांच की मांग करेंगे। विपक्ष को हमेशा सव्स्थ मन और स्वस्थ भावना के साथ सामने आना चाहिए। दोनों पक्षों को इसकी निंदा करनी चाहिए।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews