Sun. Sep 14th, 2025

बूढ़ा तालाब से चांदनी चौक तक की सड़क खुली, डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया उद्घाटन

बूढ़ा तालाब पथ का लोकार्पण समारोह उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य तथा स्कूल एवं स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

रायपुर न्यूज : बूढ़ातालाब-नेहरू नगर मार्ग पर 5 साल बाद सोमवार से यातायात शुरू हो गया। बूढ़ा तालाब पथ का लोकार्पण समारोह उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य तथा स्कूल एवं स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जहां इस पथ को जनता को समर्पित किया गया, इस मार्ग के खुलने से दानी स्कूल, डिग्री गर्ल्स कॉलेज, कालीबाड़ी स्कूल के विद्यार्थियों सहित शहरवासियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने का सुगम रास्ता मिल गया।

नवनिर्मित “स्वामी विवेकानन्द सरोवर-बूढ़ातालाब पथ” का लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित “स्वामी विवेकानन्द सरोवर-बूढ़ातालाब पथ” का लोकार्पण किया गया। इसके निर्माण से अब स्कूली छात्राओं एवं नागरिकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कम दूरी का सुरक्षित एवं आसान मार्ग मिल गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री अविनाश मिश्रा और नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे भी शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने की

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर सहित क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। बूढ़ा तालाब के आंतरिक पथ के निर्माण से आम नागरिक अब सड़क पर चलते समय बूढ़ा तालाब की विरासत को करीब से देख सकेंगे। बृजमोहन अग्रवाल ने जन आकांक्षाओं के अनुरूप मात्र एक माह के भीतर बूढ़ा तालाब के आंतरिक पथ का निर्माण कर आम जनता को समर्पित करने के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी की सराहना की। नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने छात्राओं और उनके अभिभावकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए बूढ़ातालाब परिसर में आंतरिक सड़क के निर्माण के लिए कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री एवं शहरी प्रशासन मंत्री श्री साव ने शहर विकास में पूरा सहयोग किया है। रायपुर के नगरीय प्रशासन को यह सदैव मिलता रहेगा। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने कहा, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने आम नागरिकों की सुविधा के लिए लगभग 85 लाख रुपए की लागत से आंतरिक सड़क का निर्माण एक माह के भीतर पूरा कर लिया है। कार्यक्रम में जेआर दानी स्कूल के प्राचार्य डॉ. विजय खंडेलवाल ने छात्राओं की बहुप्रतीक्षित मांग को शीघ्र पूरा करने के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, जनप्रतिनिधियों व स्मार्ट सिटी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जेआर दानी स्कूल छात्रसंघ अध्यक्ष इशिता शर्मा एवं उपाध्यक्ष तालेश्वरी ध्रुव ने अतिथियों का विद्यालय आगमन पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

 

About The Author