छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से होगा शुरू, ओपी चौधरी पेश करेंगे साय सरकार का पहला बजट

Chhattisgarh Assembly Budget Session 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी सोमवार से शुरू हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए बजट 9 फरवरी को पेश किया जाएगा।

रायपुर। Chhattisgarh Assembly Budget Session 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी सोमवार से शुरू हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट 9 फरवरी को पेश किया जाएगा। पहले दिन राज्यपाल हरिचंदन का अभिभाषण होगा। विष्‍णुदेव साय सरकार का पहला बजट 9 फरवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने रविवार को मीडिया से बातचीत में ये जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को BJP विधायक दल की मीटिंग बुलाई है। बजट सत्र शुरू होने के ठीक पहले होने वाली इस मीटिंग में बजट सत्र को लेकर मंथन होगा। साथ ही विपक्ष को घेरने की रणनीति भी बनाई जाएगी। माना जा रहा है कि बैठक में मिशन 2024 यानी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में ये बैठक होगी। मीटिंग बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। इस मीटिंग में गोधन न्याय योजना समेत कई योजनाओं पर मंथन होगा। मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक BJP विधायकों ने भूपेश सरकार द्वारा शुरू की गई गोधन न्याय योजना समेत अन्य योजनाओं को लेकर विधानसभा में प्रश्न किया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews