Budget session 2025 : डिर्पोटेशन के मुद्दा, राज्यसभा में विदेश मंत्री जयशंकर के जवाब से विपक्ष नाखुश
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/06/Parliament-5.webp)
Budget session 2025 Updates: संसद के बजट सत्र के छठे दिन शुक्रवार (7 फरवरी) को भी संसद में डिर्पोटेशन का मुद्दा गर्म रहने की संभावना है। कांग्रेस समेत दूसरी विपक्षी पार्टियां डिपोर्टेशन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है।
Budget session Updates: संसद के बजट सत्र के छठे दिन शुक्रवार (7 फरवरी) को भी संसद में डिर्पोटेशन का मुद्दा गर्म रहने की संभावना है। विपक्षी पार्टियां भारतीय नागरिकों के अमेरिका से डिपोर्टेशन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है। गुरुवार को भी विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया था। कई सांसद हाथों में हथकड़ी पहने नजर आए थे। कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के सांसदों ने संसद भवन परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी। विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के साथ आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया गया
विदेश मंत्री जयशंकर ने डिर्पोटेशन के मुद्दे पर दिया जवाब
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को डिर्पोटेशन के मुद्दे पर राज्यसभा में जवाब दिया। विदेश मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि अमेरिका से भारतीयों का डिपोर्टेशन पहली बार नहीं हो रहा है। यह 2009 से जारी है। इसके साथ ही यह भी बताया कि भारत कभी भी गैरकानूनी ढंग से मूवमेंट का समर्थन नहीं करता। इससे किसी भी देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। जयशंकर ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि डिपोर्ट किए जाने वाले भारतीयों के साथ गलत बर्ताव नहीं हो। हालांकि, विदेश मंत्री के बयान के बावजूद विपक्षी दल संतुष्ट नहीं हुए और सदन में हंगामा जारी रखा।
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला
वायनाड से कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी ने गुरुवार(6 फरवरी) को भारतीयों के डिर्पोटेशन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। संसद भवन में प्रदर्शन के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छे मित्र हैं फिर ऐसा क्यों हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा क्यों होने दिया। क्या किसी इंसान को बेड़ियों और हथकड़ियों में जकर कर भेजा जाना सही तरीका है। इस पर प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार(6 फरवरी ) को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना जवाब दिया। अपने 92 मिनट की स्पीच में पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस का मॉडल हमेशा से “फैमिली फर्स्ट” रहा है, जबकि हमारी सरकार का मॉडल “नेशन फर्स्ट” है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता ने हमें लगातार तीसरी बार सेवा का मौका दिया, जो हमारे विकास मॉडल पर विश्वास का प्रमाण है।
इमरजेंसी और बाबा साहेब का जिक्र
पीएम मोदी ने राज्यसभा में अपने भाषण में इमरजेंसी का मुद्दा भी उठाया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता सुख के लिए संविधान की भावना को कुचला था।प्रधानमंत्री ने दिवंगत अभिनेता देवानंद और गायक किशोर कुमार का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह आपातकाल के दौरान उनकी आवाजें दबाई गई थीं। साथ ही, उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न देने में कांग्रेस की अनदेखी का भी जिक्र किया।
मेक इन इंडिया को पीएम ने बताया सफल
पीएम मोदी ने राज्यसभा में सरकार की उपलब्धियां गिनाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ बेहद सफल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बन चुका है। स्टील प्रोडक्शन बढ़ा है। इसके साथ ही खादी इंडस्ट्री भी तेजी के साथ आगे बढ़ी है। पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दूसरों की लकीर छोटी करने की राजनीति की है, जबकि हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर काम कर रही है।
विपक्ष का संसद में प्रदर्शन जारी
बजट सत्र शुरू होने के साथ ही लोकसभा और राज्यसभा दोनों में विपक्षी पार्टियां लगातार महाकुंभ में भगदड़, बेरोजगारी और उसके बाद डिर्पोटेशन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है। 3 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों की संख्या पर सवाल उठाए, जिस पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें बयान वापस लेने को कहा। विपक्ष के हंगामे के चलते कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।