Budget Session 2025: भारतीयों के डिपोर्टेशन पर संसद में हंगामा, कांग्रेस ने पूछा- सरकार चुप क्यों?

Parliament Budget Session 2025 Updates: संसद में अमेरिकी डिपोर्टेशन पर हंगामा, कांग्रेस ने सरकार से जवाब मांगा। लोकसभा स्थगित, पीएम मोदी आज राज्यसभा में जवाब देंगे। पढ़ें लाइव अपडेट़्स।

Parliament Budget Session 2025 Updates: संसद के बजट सत्र के पांचवे दिन (6 फरवरी) को विपक्ष ने अमेरिका से भारतीय नागरिकों के डिपोर्टेशन के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव देते हुए इस मसले पर तत्काल चर्चा की मांग की। कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर और गौरव गोगोई ने अमेरिका से 100 से ज्यादा भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने पर सरकार से जवाब मांगा। विपक्षी सांसदों ने ‘सरकार शर्म करो’ के नारे लगाए, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। यहां पढें लाइव अपडेट़्स:

 

 

कांग्रेस ने सरकार की चुप्पी पर उठाए सवाल
कांग्रेस ने अपने स्थगन प्रस्ताव में कहा कि अमेरिका से भारतीयों का डिपोर्टेशन अमानवीय है। आखिर सरकार इस पर चुप क्यों है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि अमेरिका से लौटाए गए भारतीयों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया गया। उन्हें हथकड़ी पहनाई गई और बेड़ियों में जकड़ कर रखा गया। तिवारी ने सवाल किया कि सरकार ने इस मुद्दे को अमेरिका के समक्ष कड़े शब्दों में क्यों नहीं उठाया।

शिवसेना और आप ने भी उठाया मुद्दा
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों के साथ अमानवीयता को भारत की विदेश नीति की विफलता बताया। प्रियंकरा चतुर्वेदी ने कहा कि जो भारतीय सिर्फ एक बेहतर जीवन और रोजगार के लिए अमेरिका गए थे, उनके साथ अपराधियों की तरह बर्ताव किया गया। आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने भी राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए कार्य स्थगन का नोटिस दिया।

 

 

पीएम मोदी आज देंगे राज्यसभा में जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। इससे पहले 4 फरवरी को उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के सवालों के जवाब दिए थे। मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनकी सरकार देश की एकता और सम्मान को प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की सबसे बड़ी प्रतिमा बनाकर सरकार ने एकता का संदेश दिया है।

राहुल गांधी पर पीएम मोदी ने बोला था हमला
4 फरवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोला था। पीएम मोदी ने कहा था कि राहुल गांधी ने जिस तरह से ‘इंडियन स्टेट’ शब्द का इस्तेमाल किया, वह अर्बन नक्सलियों की भाषा है। पीएम ने यह भी पूछा था कि क्या कभी संसद में किसी एससी/एसटी परिवार से तीन सांसद एक साथ रहे हैं? इस बयान के बाद विपक्ष ने संसद में जोरदार हंगामा किया था, जिसके चलते कुछ देर के लिए कार्यवाही बाधित हुई थी।

 

 

विपक्ष ने कुम्भ में मची भगदड़ पर सरकार को घेरा
राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर सरकार से जवाब मांगा। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल उठाया कि सरकार अब तक मृतकों और घायलों की सही संख्या क्यों नहीं बता रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से सार्वजनिक रूप से मृतकों और लापता लोगों की सूची जारी करने की मांग की।

आयकर कानून में बड़ा बदलाव संभव
संसद में आज नए आयकर कानून का प्रस्ताव रखा जा सकता है। यह नया कानून 1961 के आयकर अधिनियम की जगह ले सकता है। इसे कर ढांचे को और सरल बनाने और करदाताओं को राहत देने के उद्देश्य से पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे संसद में पेश कर सकती हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews