Chhattisgarh Assembly Elections के लिए बसपा ने जारी की दूसरी सूची, पार्टी ने इन 17 उम्मीदवारों पर लगाई मुहर

mayawati

Chhattisgarh Assembly Elections : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बसपा ने प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी।

Chhattisgarh Assembly Elections बीएसपी ने अपनी दूसरी सूची में 17 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इससे पहले बीएसपी ने 9 प्रत्याशियों की घोषणा की थी। दूसरी सूची में बसपा ने बस्तर क्षेत्र को फोकस करने की कोशिश की है। भटगांव और पत्थलगांव विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं।

इस बार छत्तीसगढ़ में बीएसपी, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। इससे पहले 2018 के चुनाव में बीएसपी अजीत जोगी के पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही थी। राज्य में सोमवार को ही आचार संहिता लागू हो गई है।

बसपा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट
कुरूद- लालचंद पटेल
पंडरिया- चैतराम राज
डोंगरगढ़- बहादुर कुर्रे
भानुप्रतापपुर- जालम सिंग जुर्री
केशकाल- दिनेश कुमार मरकाम
कोंडागांव- गिरधर नेताम
बस्तर- रामधर बघेल
जगदलपुर- संपत कश्यप
बीजापुर- अजय कुड़ियम
कोंटा- मासा मडकामी
भटगांव – नरेंद्र साहू
पत्थलगांव – इन्नोसेंट कुजूर
सारंगढ़ – नारायण रत्नाकर
धर्मजयगढ़ – सत्यावती राठिया
रामपुर – जगतराम राठिया
सरायपाली – जयनारायण किशोर
खल्लारी – सूफल साहू
पहली लिस्ट में प्रत्याशियों की सूची

बहुजन समाज पार्टी ने मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दाऊराम रत्नाकर,
जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ से इंदु बंजारे, जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा से डॉक्टर विनोद शर्मा, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ से श्याम टंडन, बिलासपुर जिले के बेलतरा से राजकुमार सूर्यवंशी, बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश बाजपेई, जांजगीर-चांपा से राधेश्याम सूर्यवंशी, सक्ती जिले के जैजैपुर से केशवप्रसाद चंद्रा और रामानुजगंज-बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा सीट से आनंद तिग्गा बीएसपी से उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews