यूपी में बसपा संगठन की हो सकती है सर्जरी, सुप्रीमो मायावती ने बुलाई अहम बैठक

उत्तरप्रदेश। लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी के सुप्रीमो मायावती अपनी सत्ता स्थापित करने नई रणनीति तैयार कर रही हैं। अब इनकी निगाहें
दिल्ली के बाद यूपी पर फोकस है। मायावती प्रदेश पदाधिकारियों की कल 23 अगस्त को लखनऊ में बैठक करेंगी। इस बैठक में बसपा प्रमुख प्रदेश स्तर पर हो रही तैयारियों को रिव्यू करेंगी। 2024 को देखते हुए ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।
बुधवार को लखनऊ में होने वाली बसपा की बैठक में पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, विधायक उमाशंकर सिंह, विधान परिषद के सदस्य भीमराव अंबेडकर समेत बसपा के सभी पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, मुख्य जीवन इंचार्ज, जिला अध्यक्ष और बामसेफ के पदाधिकारी शामिल होंगे। कल होने वाली इस बैठक में मायावती संगठन की समीक्षा करेंगी, जिसमें संगठन का विस्तार, बूथों का गठन और साथ ही साथ की कैडर कैंप की तैयारियों पर चर्चा करेंगी।
लखनऊ में पार्टी संगठन के विस्तार पर मंथन
बसपा सुप्रीमो मायावती पिछले कई दिनों से मंडलवार संगठन विस्तार के बारे में संबंधित पदाधिकारियों से फीडबैक ले रही हैं। पिछले दिनों दिल्ली में चार राज्यों की जिम्मेदारी आकाश आनंद को देने के बाद मायावती अब खुद उत्तर प्रदेश की कमान संभाल रही है। पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में मायावती पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों का रिव्यू करके पार्टी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दे चुकी हैं। मायावती तकरीबन डेढ़ महीने तक दिल्ली में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक करने के बाद 13 तारीख को लखनऊ पहुंची हैं।
मायावती न ही NDA गठबंधन का हिस्सा हैं और ना ही इंडिया गठबंधन
2024 के लोकसभा चुनाव में मायावती ने अकेले लड़ने का मन बनाया है फिलहाल मायावती न ही NDA गठबंधन का हिस्सा है और ना ही इंडिया गठबंधन के साथ उन्होंने हाथ मिलाया है, हालांकि दोनों गठबंधनों की कोशिश मायावती को अपने पाले में लाने की है, क्योंकि प्रदेश में तकरीबन 20 फ़ीसदी दलित वोटर है जो एक समय पर मायावती का वोटर माना जाता रहा है।