Thu. Jul 3rd, 2025

Delhi Liquor Case : BRS की नेता के. कविता की दिल्ली में हुई पेशी, अपनी गिरफ़्तारी को बताया ‘अवैध’…

Delhi Liquor Case :

Delhi Liquor Case : BRS यानि भारतीय राष्ट्र समिति की नेता के कविता की आज दिल्ली में पेशी हुई है। अपनी गिरफ़्तारी को कविता ने ‘अवैध’ करार दिया है।

Delhi Liquor Case : नई दिल्ली : प्रवर्तन न्यायालय ने आबकारी नीति मामले में बीते दिन BRS की नेता के. कविता को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आज नेता की पेशी हुई। पेश किये जाने के दौरान कविता ने मिडिया कर्मियों को अपनी गिरफ्तार अवैध बताई। उन्होंने कहा- ये गिरफ़्तारी गैरकानूनी है, हम इसका विरोध करेंगे।” बता दें कि केंद्रीय एजेंसी कविता को कल शाम हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार करके दिल्ली ले आई थी।

कोर्ट में कविता ने दी दलील
के. कविता के वकील ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि कविता को हाई बीपी है, ECG बढ़ा हुआ है, कविता को जबरदस्ती सुबह 3 बजे तक इंजेक्शन दिया गया। जबकि उनको BP की हिस्ट्री नहीं हैं। कल कविता के वकील को उनसे मिलने भी नहीं दिया गया। दो बार वो पेश हो चुकी हैं। ईडी के सामने जांच में मदद की, अपना फ़ोन दिया…उन्हें हिरासत में रखने की जरूरत नहीं है. जबकि सुप्रीम कोर्ट में ED ने कहा था कि हम इन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे।

कविता के वकील ने कोर्ट से मांगा समय
कविता के वकील ने कोर्ट से कहा कि गिरफ्तारी की लिखित आधार पर मुझे आपत्ति है। मुझे उसे पढ़ने की अनुमति दी जाए। कविता के वकील विक्रम चौधरी ने कविता से बात करने के लिए 5 मिनट का समय मांगा, जिसकी अनुमति दे दी गई। के. कविता के वकील ने ईडी की गिरफ्तारी को गलत बताया। उन्होंने कहा, “जब सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है तो कविता को कैसे गिरफ्तार किया जा सकता है। ईडी ने खुद सुप्रीम कोर्ट में अंडरटेकिंग दी थी कि कविता को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। ऐसे में यह गिरफ्तारी गैरकानूनी और शक्ति का दुरुपयोग है।”

About The Author