Chhattisgarh News : बृजमोहन ने महंत से दूधाधारी मठ पहुंच की भेंट, लिया आशीर्वाद

Chhattisgarh News :
Chhattisgarh News : बृजमोहन आठवीं बार रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते हैं।
Chhattisgarh News : रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित Chhattisgarh News विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास से मुलाकात की। अग्रवाल दुधाधारी मठ पहुंचे उन्होंने शॉल श्रीफल भेंट कर चरण स्पर्श कर महंत से आशीर्वाद लिया। उनके विरुध्द कांग्रेस ने महंत रामसुंदर दास को मैदान पर उतारा था। हालांकि महंत की इच्छा अपने पूर्व विधानसभा क्षेत्र पामगढ़ या जैजेपुर से लड़ने की थी। जहां दोनों स्थानों से कांग्रेस प्रत्याशी इस बार चुने गए हैं। बहरहाल इस चुनाव में एक खास बात यह रही कि अग्रवाल-महंत यानी दोनों प्रत्याशियों ने एक दूसरे के विरुध्द एक भी शब्द नहीं बोला। अग्रवाल आठवीं बार इस क्षेत्र से जीते। उन्हें 67हजार से अधिक मतों से विजय मिली है। जो इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सबसे बड़ी लीड साबित हुई।
(लेखक डॉ. विजय )