Brijbhushan Singh : BJP सांसद के बेटे के काफिले की गाड़ी से हुआ एक्सीडेंट, दो बच्चों की हुई मौत
Brijbhushan Singh : BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले की कार ने 3 लोगों को कुचल दिया है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है।
Brijbhushan Singh : गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा में अनियंत्रित BJP नेता के काफिले की फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। अन्य दो राहगीर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी से हादसा हुआ है वह कैसरगंज लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल थी। गाड़ी पर पुलिस स्कॉर्ट लिखा हुआ है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ड्राइवर का नाम लवकुश श्रीवास्तव है। लवकुश ही फॉर्च्यूनर गाड़ी को चल रहा था।
क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी
हादसे में काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, गाड़ी के एयरबैग खुल गए। मौके से काफिले में शामिल सभी लोग फरार हो गए। घटना से लोगों में गुस्सा पनप गया। आक्रोशित लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव कर दिया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स बुलाया गया है। हादसे की खबर मिलते ही मृतको के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कहां हुआ हादसा
ये हादसा यूपी के गोंडा के कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग पर बैकुंठ डिग्री कालेज के पास हुआ है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है और ग्रामीणों ने फॉर्च्यूनर कार को कब्जे में ले लिया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा है और बच्चों के शव को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हादसा करण भूषण के काफिले की गाड़ी से हुआ है। करण उस वक्त काफिले में मौजूद थे या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। तहरीर में करण भूषण का नाम नहीं है। तहरीर के आधार पर थाना कर्नलगंज पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस फॉर्च्यूनर कार एवं उसके चालक को हिरासत में लेकर कार्यवाही कर रही है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।