Breaking News: बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, दुर्घटना में करीब छह बच्चे घायल
गाजियाबाद: थाना ट्रॉनिका सिटी के मीरपुर हिंदू गांव के बहार बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई। बताया जा रहा है बस को बैक करने के दौरान यह हादसा हुआ है। बस में 20 से अधिक बच्चे सवार थे। पांच से छह बच्चों को चोट आई है। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी लगने के बाद बच्चों के परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
लेकिन तब तक आसपास के लोगों ने स्कूली बस के भीतर फंसे बच्चों को बाहर निकाल लिया था। वहीं बस के ड्राइवर को भी चोंटे आई हैं। उसको भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूली बस पलटने से घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। स्कूली बच्चों के परिजनों ने स्कूल बस के ड्राइवर पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं सड़क पर पलटी स्कूल बस को मौके से हटाने के लिए क्रेन मंगवाई गई है।