Mon. Sep 1st, 2025

Breaking News: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दुर्घटना में 5 लोगों की मौत

उत्तार प्रदेश: फतेहपुर स्थित हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेरागढ़ीवा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। घटना में दो महिला समेत पांच लोगों के मरने की खबर है। हादसा दोपहर साढ़े तीन बजे हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि ऑल्टो सवार गाजीपुर थाना क्षेत्र के बकरी गांव से 12 मील जा रहे थे।

मृतक रामपाल का गांव भी 12 मील है। हुसैनगज थानांतर्गत बेरागढ़ीवा बकरी मंडी के पास कार ने ट्रक को ओवरटेक किया। सामने से भी ट्रक आ गया। उसी ट्रक में सामने से कार भिड़ गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा देखकर आसपास के लोग पहुंचे। पांचों कार सवारों को मृत पाया गया।
पुलिस मौके पर पहुंचे। कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताय कि ट्रक थाने में खड़ा कराया गया है। ट्रक अपने साइड था। हादसा ओवरटेक करने में होना सामने आया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थ कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

About The Author