Thu. Oct 16th, 2025

महागठबंधन में मंथन जारी, शाम PC में कर सकते हैं बड़ा ऐलान

बिहार की सिमरी सीट से मुकेश साहनी खुद ही चुनाव लड़ने वाले थे. वह पिछली बार इसी सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे, जबकि गौरा बौराम से मुकेश के भाई संतोष सहनी को चुनाव लड़ना था. लेकिन यह सीट भी उनके खाते में आती नहीं दिख रही है. अब तेजस्वी ने कांग्रेस नेताओं को बताया कि VIP 18 सीटों पर मानने को राजी नहीं है. कांग्रेस को भी उसे मनाने की कोशिश करनी चाहिए. कांग्रेस नेताओं ने मनाने से इन

बिहार की राजनीति में गजब का खेल चल रहा है. पहले चरण के लिए नामांकन में अब कल शुक्रवार तक का समय रह गया है. लेकिन विपक्षी दलों के महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के शेयरिंग को लेकर कोई समझौता नहीं हो सका है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) कांग्रेस को उसकी मांग के अनुरूप सीट देने को राजी नहीं है, वहीं मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी भी सीट बंटवारे को लेकर बेहद खफा है. मुकेश सहनी लगातार नाराज चल रहे हैं. पार्टी की ओर से अब तक एक भी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है. सहनी आज गुरुवार शाम को पीसी करने वाले हैं.

सीट को लेकर मुकेश साहनी महागठबंधन में काफी नाराज हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें महज 9 सीटें ही ऑफर की गई थीं. इससे वह काफी खफा थे. मुकेश सहनी कल बुधवार रात तेजस्वी की बैठक में भी नहीं गए थे. VIP की तय सीटों पर आरजेडी ने पहले ही अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. सहनी की पार्टी की जिन सीटों पर आरजेडी ने प्रत्याशी उतारे हैं उसमें औराई, गौडा बौराम,सिमरी बख्तियारपुर जैसी सीटें शामिल हैं.

शाम 4 बजे मुकेश सहनी करेंगे पीसी

सिमरी सीट से मुकेश साहनी खुद ही चुनाव लड़ने वाले थे. वह पिछली बार इसी सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे, जबकि गौरा बौराम से मुकेश के भाई संतोष सहनी को चुनाव लड़ना था. मुकेश सहनी ने मंगलवार को कहा था, अगले एक-दो दिन में सीटों का बंटवारा तय कर लिया जाएगा.

अब कहा जा रहा है कि बातचीत से नाराज सहनी आज दोपहर 12 बजे पीसी करने वाले थे, लेकिन अब शाम 4 बजे पीसी करने वाले हैं. कयास यही है कि वह चुनाव को लेकर कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

देर रात तक चली मुलाकात,फिर भी नहीं बात

मुकेश साहनी की VIP और कहलगांव सीट को लेकर महागठबंधन अभी भी पेच फंसा हुआ है. बीती रात 2 बजे तक तेजस्वी के साथ बैठक में कोई फैसला नहीं हो पाया था. तेजस्वी ने कांग्रेस नेताओं को बताया कि VIP 18 सीटों पर मानने को राजी नहीं है. कांग्रेस को भी उसे मनाने की कोशिश करनी चाहिए. कांग्रेस नेताओं ने तेजस्वी का इशारा समझ लिया है.

हालांकि कांग्रेस की ओर से यह जवाब दिया गया कि पार्टी पिछली बार की तुलना में पहले ही 9 कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में कांग्रेस के पास मुकेश सहनी के लिए एक भी सीट छोड़ने की कोई गुंजाइश नहीं है. जो करना है वो आरजेडी को करना है और उसे अपने कोटे की सीट से ही करना होगा. वहीं कहलगांव सीट पर भी कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

जारी तकरार पर बीजेपी ने ली चुटकी

महागठबंधन में जारी तकरार के बीच भारतीय जनता पार्टी चुटकी लेने से बाज नहीं आ रही है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तकरार को लेकर कहा, “महागठबंधन में सिर फुटव्वल चल रहा है. आज महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस की बीच जो आपसी खींचतान चल रही है, ये इस बात को साबित करता है कि आगे भी इनका यही स्वभाव दिखेगा इसलिए वोटर्स ने NDA के लिए अपना मन बना लिया है.”

उनका कहना है कि महागठबंधन में मुकेश सहनी के साथ अन्याय हो रहा है. उनका जो सम्मान एनडीए में था उनको वहां बैंगन बनाकर फेंका जा रहा है. कांग्रेस और आरजेडी मल्लाहों के साथ अन्याय करने जा रही है. मुकेश सहनी अपनी इज्जत बचाने के लिए चुप हो जाएंगे.

इस बीच लखीसराय में vIP जिलाध्यक्ष सकलदेव ने तारापुर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उनका कहना है कि हम 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने को तैयार हैं. तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने का सपना, सपना ही बनकर रह जाएगा.

About The Author