Sun. Sep 14th, 2025

टीवी शो और न्यूज एंकरों का बायकॉट, सूची में इन एंकरों के नाम शामिल

नई दिल्ली: देश के कुछ प्रतिष्ठित न्यूज़ एंकरों को अब बायकॉट करने फैसला लिया गया है। यह फैसला I.N.D.I.A यानी नया विपक्षी गठबंधन अब टीवी शो और न्यूज एंकरों को बायकॉट करेगी । गठबंधन ने एंकरों की सूची भी जारी किया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई समन्वय समिति की पहली बैठक के दौरान I.N.D.I.A गठबंधन ने यह फैसला लिया है।

खास बात है कि विपक्ष लगाता मीडिया के एक वर्ग पर मुश्किलें पैदा करने के आरोप लगाता रहा है। इतना ही नहीं राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को जरूरी कवरेज नहीं देने के आरोप भी कांग्रेस ने मीडिया पर लगाए थे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना था कि यात्रा को लोगों का समर्थन मिल रहा है, लेकिन मुख्यधारा की मीडिया ने इसका ‘बहिष्कार’ करना जारी रखा है।

 

About The Author