टीवी शो और न्यूज एंकरों का बायकॉट, सूची में इन एंकरों के नाम शामिल

नई दिल्ली: देश के कुछ प्रतिष्ठित न्यूज़ एंकरों को अब बायकॉट करने फैसला लिया गया है। यह फैसला I.N.D.I.A यानी नया विपक्षी गठबंधन अब टीवी शो और न्यूज एंकरों को बायकॉट करेगी । गठबंधन ने एंकरों की सूची भी जारी किया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई समन्वय समिति की पहली बैठक के दौरान I.N.D.I.A गठबंधन ने यह फैसला लिया है।
खास बात है कि विपक्ष लगाता मीडिया के एक वर्ग पर मुश्किलें पैदा करने के आरोप लगाता रहा है। इतना ही नहीं राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को जरूरी कवरेज नहीं देने के आरोप भी कांग्रेस ने मीडिया पर लगाए थे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना था कि यात्रा को लोगों का समर्थन मिल रहा है, लेकिन मुख्यधारा की मीडिया ने इसका ‘बहिष्कार’ करना जारी रखा है।
#INDIAAlliance releases list of 14 anchors including #ArnabGoswami, Rubika Liaquat to be boycotted by the member parties. A copy of the list was shared on X, formally #Twitter by Congress leader Pawan Khera. The announcement was made by #Congress general secretary #KCVenugopal. pic.twitter.com/uDsElwbXMl
— E Global news (@eglobalnews23) September 14, 2023