Mon. Jul 21st, 2025

Chhattisgarh News : सोशल मीडिया पर मतदान के बीच सीएम-पूर्व सीएम ने एक-दूसरे पर कसा तंज।

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News : दूसरे चरण के मतदान के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के मध्य सोशल मीडिया में जुबानी तीर चलती रही।

Chhattisgarh News : सीएम भूपेश बघेल ने लिखा मैंने पहले कहा था, षड्यंत्र रचा जाता है, भरोसा जीत जाता है। Chhattisgarh News आज छत्तीसगढ़ की जनता ने जो आशीर्वाद दिया है। उसके आगे हम सब नत मस्तक हैं। जनता ने नकारात्मक छोड़ सकारात्मक को चुना है। नई सरकार के साथ छत्तीसगढ़ के संस्कृति उत्थान और जनसमृध्दि का दूसरा चरण शुरू होगा।

उधर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने लिखा है- सुना है कि ढाई- ढाई साल वाले दोनों मुंगेरीलाल मुख्यमंत्री पद के सपने देख रहें हैं। अरे भाई ! यह तय करो कि दोनों में से हार की जिम्मेदारी कौन लेने वाला है। क्योंकि दो हफ्ते बाद ना राज पाठ बचेगा ना संगठन। अब छत्तीसगढ़ में सिर्फ बदलने का ही नहीं, बल्कि कुशासन को बुरी तरह पटखनी देने का भी मन बना लिया है।

बहरहाल भूपेश बघेल ने आगे कहां है कि कांग्रेस सरकार के 5 साल के कामकाज पर स्वीकृति की मुहर लगाई गई है। तो वही डॉक्टर रमन सिंह पूर्ण विश्वास है कि 3 दिसंबर को प्रदेश में फिर कमल खिलेगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश चाहूंमुखी विकास होगा।

उधर दोनों दलों के संगठन प्रदेशाध्यक्ष क्रमशः दीपक बैज, अरुण साव ने अपने-अपने दल के जीत का दावा किया है।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author