ODI world cup final 2023 : सट्टे वालों ने करोड़ों कमाए- होटल, बस-वायु सेवा वालों ने भी जमकर कमाई की …!

ODI world cup final 2023 :
ODI world cup final 2023 : वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मैच में सट्टे बाजों ने जमकर कमाई की है। तो वहीं होटल, परिवहन का व्यवसाय करने वाले भी मालामाल हुए हैं।
ODI world cup final 2023 : भारत-ऑस्ट्रेलिया के मध्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड ODI world cup final 2023 कप फाइनल 19 नवंबर, रविवार शाम-रात खेला गया। इस मैच के लिए सट्टेबाजों ने ऑफर दिए थे। सूत्रों के अनुसार 90 फीसदी से अधिक लोगों ने भारत के पक्ष में दांव लगाया था। जिन्हें एक की जगह चार का भाव मिलने थे। यानी 1 रुपए लगाने पर 4 रुपए। यानी 1 रुपए लगाने पर 4 रुपए किंतु भारत द्वारा मैच गंवाए जाते ही लाखों लोगों का पैसा डूब गया। वहीं सट्टे बाजों ने ऑस्ट्रेलिया के एक की जगह 10 का भाव रखा था। यानी 1 रुपए लगाने पर जीतने की स्थिति में 10 रुपए। ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में बमुश्किल 8 से 10 फीसदी लोगों ने दांव खेला था। जिन्हें अच्छी खासी कमाई ऑस्ट्रेलिया की जीतते ही हो गई। आंकड़े एवं खेलने वालों का अनुपातिक विश्लेषण करने पर स्पष्ट है कि सट्टेबाजों को अच्छी खासी मोटी कमाई हुई है। जो करोड़ों में है।
उधर अहमदाबाद सहित आसपास के होटलों, धर्मशालाओं,गेस्ट हाउस इस दौरान फुल हो गए थे। जहां 24 घंटे का किराया सामान्य की तुलना में 8-10 गुना अधिक था। उन्हें भी अच्छी कमाई हुई है। ऐसे ही रेस्टोरेंट,भोजनालय वालों को साथ ही परिवहन सेवा चाहे बस हो या हवाई। हवाई सेवा देने वालों ने तो अहमदाबाद आने एवं वहां से वापस जाने के फ्लाइट का किराया 6 से 7 गुना वसूला है। जो फिलहाल तीन-चार दिन जारी रहेगा। इन एयर ट्रेवल्स वालों को लाखों करोड़ों की कमाई वर्ल्ड कप फाइनल दे गया।
(लेखक डॉ. विजय )