Fri. Oct 17th, 2025

इंडिगो विमान में बम की अफवाह से हड़कंप, टॉयलेट में टिशू पेपर पर लिखा था Bomb

Indigo Airlines

Indigo Airlines

Delhi to Varanasi Flight Bomb Threat : दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर आई।

नई दिल्ली (Delhi to Varanasi Flight Bomb Threat)। दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में मंगलवार सुबह बम की सूचना मिली। फ्लाटइ जब उड़ान भरने ही वाली थी, तभी सुबह करीब 5.35 बजे यह सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद यात्रियों को आनन-फानन में उतारा गया। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर आई। संबंधित टीम मौके पर पहुंची। सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

मौके पर मौजूद विमानन सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि उड़ान भरने से पहले इंडिगो के चालक दल को विमान के शौचालय में एक कागज मिला जिस पर ‘बम’ लिखा हुआ था।

आखिर में निकली अफवाह
पूरी फ्लाइट की जांच होने के बाद सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, दिल्ली हवाई अड्डे पर दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E2211 के शौचालय में एक टिशू पेपर पाया गया, जिस पर ‘बम’ शब्द लिखा हुआ था। यात्रियों को बाहर निकालने के बाद फ्लाइट की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।

About The Author