Sun. Sep 14th, 2025

मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड पर जांच एजेंसियां

Jhelum Express Bomb Threat

मुंबई से हावड़ा जा रही ट्रेन में ब्लास्ट की धमकी दी गई। सुबह करीब 4 बजे कंट्रोल रूम को यह संदेश मिला जिसके बाद ट्रेन संख्या 12809 को जलगांव स्टेशन पर रोककर जांच की गई।

मुंबई से हावड़ा जा रही ट्रेन में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई। जिसके बाद जांच एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। जिसके बाद मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया गया। बम से उड़ाने की धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गई थी। सोशल मीडिया पोस्ट में टाइमर के जरिए नासिक के बाद धमाके की धमकी दी गई थी। इस एक्स पोस्ट में महाराष्ट्र पुलिस के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था। बम धमाके की घटना के बाद मुंबई-हावड़ा मेल को सोमवार सुबह चार बजे जलगांव में रोकर तलाशी ली गई। करीब दो घंटे सघन जांच के बाद सुरक्षाकर्मियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ऐसे में बम मिलने की धमकी मात्र अफवाह साबित हुई है। बता दें कि, फजलुद्दीन नामक अकाउंट के जरिए ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी में लिखा था कि, “क्या रे हिंदुस्तानी रेलवे आज सुबह खून के आंसू रोओगे तुम लोग, आज फ्लाइट में भी बम रखवाया है और 12809 ट्रेन में भी रखवाया है। नासिक आने से पहले बड़ा धमाका होगा।”

पिछले हफ्ते पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन को उड़ाने की मिली थी धमकी
पिछले हफ्ते भी उत्तर प्रदेश के टूंडला रेलवे स्टेशन पर बम की धमकी के कारण पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तीन घंटे से अधिक विलंबित रही। इसके बाद खबर आई कि संदिग्ध आतंकवादी ट्रेन में विस्फोटक लेकर यात्रा कर रहे हैं। यह अलर्ट एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर के अकाउंट से प्राप्त हुआ था। हालांकि, बाद में गहन जांच के बाद यह भी एक अफवाह ही साबित हुई।

About The Author