इन कॉलेजों को मिली बम से उड़ने की धमकी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में बम की धमकी के संबंध में कॉल प्राप्त हुईं। दमकल गाड़ियां और दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूद है।
सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम कॉलेज में सर्च ऑपरेशन चलाकर छानबीन में जुटी है। दोनों की संस्थानों से बच्चों और अधिकारियों को बाहर निकाला जा रहा है। बता दें कि 24 घंटे पहले भी एक धमकी दी गई थी, जिसमें नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय की इमारत को बम से उड़ाने की बात की गई थी। धमकी ईमेल की जरिये दी गई थी।
25 मई को होना है मतदान
दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है। इससे ठीक दो दिन पहले धमकी भरे फोन कॉल ने सभी की चिंता बढ़ाई है। हालांकि, मतदाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा की पूरी तैयारी की गई है और उम्मीद है कि देश में छठे चरण का मतदान भी शांतिपूर्वक तरीके से होगा।