Wed. Jul 2nd, 2025

Bomb Threat : अंबाला स्टेशन पर मिला लेटर ‘बम’, इन मंदिरों को मिली उड़ाने की धमकी

Bomb Threat

Bomb Threat : जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं के बीच हरियाणा के अंबाला रेलवे स्टेशन पर एक धमकी भरा लेटर मिला है। इस लेटर में कई मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

Bomb Threat : जम्मू-कश्मीर : जम्मू कश्मीर में तीन आतंकी वारदातों के बाद अंबाला रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की धमकी का खत मिला है। इस खत में जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में बड़ी आतंकी वारदातों को अंजाम देने की बात कही गई है। खत के मुताबिक पंजाब का गोल्डन टेम्पल, वैष्णो देवी मंदिर और अमरनाथ मंदिर आतंकियों के निशाने पर रहेंगे। जम्मू कश्मीर के कई रेलवे स्टेशन भी आतंकियों के निशाने पर रह सकते हैं।

एरिया कमांडर ने लिखा पत्र
खत के अंत में यह भी बताया गया कि इसे आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के एरिया कमांडर कुला नूर अहमद ने लिखा है। सुरक्षा एजेंसियां इस खत की जांच कर रही हैं। शुक्रवार (15 जून) को अम्बाला रेलव स्टेशन पर रेलवे पुलिस को यह धमकी भरा खत मिला है, जिसकी जांच जारी है।

ये लिखा है लेटर में
लेटर में लिखा गया है कि, “हे खुदा मुझे माफ कर दे. हम जम्मू-कश्मीर में अपने जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। हम ठीक 21 जून को जम्मू के रेलवे स्टेशन कठुआ, पठानकोट ब्यास, भटिंडा रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे। 23 जून को कटरा वैष्णो देवी, अमरनाथ मंदिर, श्रीनगर का लाल चौक, अमृतसर का स्वर्ण मंदिर और हिमाचल के कई मंदिरों को बम से उड़ा देंगे। इस बार जम्मू-कश्मीर और पंजाब को खून से रंग देंगे। तभी खुदा मुझे माफ करेगा”

About The Author