दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी भरे कॉल से मचा हड़कंप, जांच जारी
आज सुबह दिल्ली के लक्ष्मी नगर, मयूर विहार, रोहिणी स्थित के स्कूलों में बम की धमकी का कॉल मिलने से अफरा-तफर मच गई। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
राजधानी दिल्ली के स्कूलों में एक बार फिर बम की धमकी भरे कॉल से हड़कंप मच गया। ये कॉल लक्ष्मी नगर, मयूर विहार, रोहिणी के स्कूलों को मिली। बताया जाता है कि सुबह में इन इलाकों के स्कूलों में बम की धमकी का कॉल मिलने से अफरा-तफर मच गई। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल स्कूलों की जांच जारी है और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

