दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम! खाली कराया गया विमान

दिल्ली एयरपोर्ट उस वक्त हडकंप मच गया जब दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विमान का निरीक्षण चल रहा है। सभी यात्रियों को उनके सामान सहित सुरक्षित उतार लिया गया है। बता दे कि, जीएमआर कॉल सेंटर को आज फ्लाइट में बम होने का कॉल आया था।
जीएमआर कॉल सेंटर को शुक्रवार को 8 बजकर 53 मिनट पर फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली। अभी तक की जांच में कुछ नहीं मिला है। विमान में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है। फ्लाइट को अंदर और बाहर पूर्ण तौर पर खंगाला गया लेकिन कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध सामान नहीं मिला है।