Bollywood News: श्वेता बच्चन ने दी भाई अभिषेक को जन्मदिन पर बधाई, इस अंदाज़ में लुटाया प्यार
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/02/3435e135-1a3f-4301-a97a-55ce248d215d-1024x576.jpg)
Bollywood News: भाई अभिषेक बच्चन को श्वेता बच्चन ने जन्मदिन पर दी बधाई , सोशल मीडिया पर बचपन की तस्वीर साझा कर खास अंदाज़ में लिखा भाई के लिए नोट। वहीँ भांजी नव्या नंदा ने भी मां अभिषेक को पोस्ट शेयर कर जन्मदिन कि शुभकामनाये दी।
Bollywood news: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन का आज 48 वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर घर के सदस्यों से लेकर फैंस तक सुबह से ही एक्टर को जन्मदिन कि शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच श्वेता बच्चन ने बचपन कि एक तस्वीर साझा की और उसके साथ उन्होंने भाई के लिए एक कैप्शन भी लिख। कैप्शन में श्वेता ने लिखा ‘यह केवल आप ही जानते हैं और मैं भी जानती हूं कि यह आपका बड़ा दिन है छोटे भाई। आशा है कि आप गाने का आनंद लेंगे, लव यू।’ तस्वीर में श्वेता अपने छोटे भाई को प्यार से देखती नज़र आ रही है। पोस्ट शेयर करने के बाद बॉलीवुड कि जानी मानी हस्तियों ने भी कमेंट में अभिषेक को शुभकामनाएं दी .
भांजी नव्या ने भी स्टोरी शेयर कर दी मां अभिषेक को बधाई…
श्वेता के बाद भांजी नव्या ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बचपन की तस्वीर शेयर कैप्शन के साथ मां अभिषेक को बर्थडे विश किया। तस्वीर में अभिषेक के अलावा नव्या और अगस्त्य नंदा भी नज़र आ रहे हैं। नव्या ने कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो सबके पसंदीदा, लेकिन स्पेशल रूप से मेरे।’
इसके बाद से ही फैंस से लेकर बॉलीवुड के स्टार्स तक सभी अभिषेक को बधाई दे रहे हैं।