‘आदिपुरुष’ मूवी को OTT पर किया जायेगा रिलीज, जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर डलने वाली है फिल्म

प्रभास और कृति सेनन-स्टारर फिल्मआदिपुरुष‘ 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का ओपनिंग वीकेंड शानदार रहा था। लेकिन इसके बाद 600 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी ‘आदिपुरुष’ खराब वीएफएक्स और किरदारों के गलत चित्रण को लेकर ऐसी विवादों में फंसी की इसे ऑडियंस ने सिरे से खारिज कर दिया और ये फिल्म अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई। अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है।

आदिपुरुष  फिल्म को अगस्त में रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म एक अगस्त 2023 से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। ‘आदिपुरुष’ जल्द ही आपके टेलीविजन या स्मार्टफोन स्क्रीन पर हाई डेफिनिशन में भी अवेलेबल होगी।

आदिपुरुष को लेकर काफी विवाद हुआ। फिल्म के डायलॉग बदले गए। जिसका नतीजा यह हुआ कि फिल्म का कलेक्शन औंधे मुंह गिर गया। इसका पूरा ठीकरा फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला और निर्देशक ओम राउत पर फूटा। इन दोनों को पुलिस सुरक्षा भी दी गई है। दरअसल कई फैंस का मानना है कि क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है जिससे कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews