Jammu Kashmir Accident: स्कूली बच्चों को ले जा रही नाव झेलम नदी में पलटी, 4 की मौत

Jammu Kashmir Accident: स्कूली बच्चों को ले जा रही एक नाम श्रीनगर के बटवारा के पास झेलम नदी में पलट गई।

Jammu Kashmir Accident: श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। स्कूली बच्चों को ले जा रही एक नाम श्रीनगर के बटवारा के पास झेलम नदी में पलट गई। नाव में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। ताजा जानकारी के अनुसार, 12 लोगों को रेस्क्यू किया गया है जिनमें से ज्यादातर बच्चे हैं। सभी को अस्पताल जे जाया गया है। हादसे में तीन बच्चे लापता हैं। तलाशी अभियान जारी है।

खतरे के निशान के करीब बह रही नदी
बताया जा रहा है कि कश्मीर घाटी में मौसम खराब है। पिछले 72 घंटों के दौरान भारी बारिश के कारण झेलम नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। राज्य में ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के एक दल को तैनात करके एक बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण झेलम नदी के साथ ही झील एवं जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि हुई है।

पुंछ में चार लोगों का किया गया रेस्क्यू
उधर, पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन में लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों की मुस्किलें बढ़ गई हैं। मेंढर के छत्राल इलाके में नदी के बीच तेज बहाव में फंसे चार लोगों का रेस्क्यू किया गया है। बारिश के चलते नदियां-नाले उफान पर हैं। वहीं प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है कि नदियों के पास न रहें। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से मौसम खराब चल रहा है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 18 अप्रैल तर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

 

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews