CBSE Board : शिक्षा मंत्रालय का निर्देश, अब साल में 2 बार होगी CBSE बोर्ड की परीक्षा

CBSE Board :

CBSE Board : साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए मंत्रालय और सीबीएसई अगले महीने स्कूलों केधान अध्यापकों के साथ चर्चा करेंगे।

CBSE Board रायपुर। शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से सत्र 2025-26 से शैक्षणिक सत्र से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने के संबंध में व्यवस्थागत तैयारी करने को निर्देशित किया है।

शिक्षा मंत्रालय ने CBSE बोर्ड को तैयारी करने को कहा

CBSE सूत्रों के अनुसार सेमेस्टर प्राणाली लागू करने की योजना को खारिज कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो मंत्रालय और CBSE साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए अगले माह स्कूलों के प्रधान अध्यापकों के साथ चर्चा करेगी। CBSE वर्तमान में इस बात पर काम कर रहा है कि स्नातक प्रवेश कार्यक्रम को प्रभावित किए बिना एक ओर बोर्ड परीक्षा को समायोजित करने के लिए अकादमिक कैलेंडर को कैसे तैयार किया जाएगा।

बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी

सूत्रों के अनुसार मंत्रालय ने CBSE से इस बात पर काम करने के लिए कहा है कि साल में दो बार बोर्ड परीक्षा किस तरह आयोजित की जाएगी। बोर्ड तौर -तरीकों पर काम कर रहा है और अगले माह स्कूल के प्रधान अध्यापकों के साथ चर्चा करेगा। इधर राज्य शासन का बोर्ड छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सत्र 2024 -25 से अगले सत्र 10वीं 12वीं की मुख्य परीक्षा साल में दो बार आयोजित करेगा। ततसंदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश मार्च में जारी कर दिया था। मंडल संभवत: मार्च और जून जुलाई में उक्त दोनों परीक्षा क्रमशः आयोजित करेगा। दूसरी परीक्षा में शामिल होने विद्यार्थियों को पुनः आवेदन करना होगा। श्रेणी सुधार करने या पहली में अनुपस्थित रहे विद्यार्थी बैठ सकेंगे।

(लेखक डा. विजय )

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews