CG Board News : छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं की शुरुवात आज से, 2 लाख से ज़्यादा बच्चें देंगे एग्जाम

CG Board News : छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गयी हैं, वहीं 10वीं की परीक्षाएं कल से शुरू होंगी। इस अवसर पर सीएम साय ने बच्चों को शुभकामनायें दी हैं।
रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज से 12वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो गयी है। इस परीक्षा में 2 लाख 62 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जो कि पिछले साल के मुकाबले संख्या कम है। साथ ही बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों में सिक्यूरिटी बड़ा दी गई है। ये परीक्षा 23 मार्च तक चलने वाली है। बोर्ड परीक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि 0वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 1शुरू होंगी। बोर्ड की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12.15 तक परीक्षा चलेगी। इन परीक्षाओं के लिए सभी जिला में कुल 2475 परीक्षा केंद्र बनाए गए।
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 6 लाख 6 हजार 578 छात्रों ने पंजीयन कराया है। 12वीं में 2 लाख 61 हजार 35 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे, जबकि 10वीं में 3 लाख 45 हजार 543 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।
कैलकुलेटर, मोबाइल और स्मार्टवॉच होंगे बैन…
12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर सेंटर्स में कैलकुलेटर, मोबाइल और स्मार्टवॉच परीक्षा केन्द्रों में बैन की गई हैं। साथ ही नकल पर रोक लगाने उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। जिसका निरीक्षण शिक्षा और सहायक शिक्षा अधिकारी करेंगे. प्रदेश भर में 2475 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
सीएम साय ने दी शुभकामनाएं…
12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों को सीएम साय ने शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही भय और तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने की छात्रों से अपील की है। उन्होंने लिखा “10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, एकाग्रचित्तता के साथ तनावमुक्त रहकर बेहतर प्रदर्शन करें। आप सभी बच्चे हमारे समाज, राज्य और राष्ट्र का भविष्य हैं। मैं सभी अभिभावकों से भी अपील करता हूँ कि अपने नौनिहालों को सकारात्मक माहौल दें, बहुत शुभकामनाएं।