BJP का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन: लाये जा सकते हैं 2 प्रस्ताव, अहम मुद्दा 400 पार होगा

BJP का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन: लोकसभा चुनाव से पहले BJP पार्टी ने अपनी तैयारियाँ शुरू कर चुके हैं। जिसके लिए BJP अपनी 2 दिवसीय बैठक भारत मंडपम में शुरू करेगी।
BJP का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू हो रहा है। ये अधिवेशन 2 दिवसीय होगा जो कि 17 और 18 फरवरी को होगा। इस अधिवेशन में 2 प्रस्ताव लाये जा सकते हैं। पहला- विकसित भारत मोदी की गारंटी पर हो सकता है, जबकि दूसरा राम मंदिर से जुड़ा माना जा रहा है। BJP की ये महाबैठक राजधानी दिल्ली में होगी और इस महाबैठक में लोकसभा चुनाव का रोडमैप रेडी होगा। भाजपा के इस दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए भारत मंडपम में तैयारियां की जा रही हैं। BJP राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक शनिवार को भारत मंडपम में शुरू होगी। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव और पार्टी की तैयारियों को लेकर मंथन होगा।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए इस अधिवेशन पार्टी को वोट बैंक के नजरिये से भी काफी अहम माना जा रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्य मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य पार्टी पदाधिकारी, सांसद और विधायकों सहित लगभग 11 हजार 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
नई दिल्ली के प्रगति मंडपम में अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण होगा। जेपी नड्डा प्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव से पहले जोश भरने का काम करेंगे। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे।