Thu. Nov 13th, 2025

Bihar Elections: फिर एक बार NDA सरकार… बिहार फतह के लिए बीजेपी का नया नारा

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है. 6 और 11 नवंबर को सूबे में वोटिंग होगी. जैसे-जैसे ये तारीख पास आ रही है वैसे-वैसे प्रचार की रफ्तार बढ़ती जा रही है. सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए ने पूरा जोर लगा दिया है. आज गठबंधन का नया नारा भी सामने आया, जो पीएम मोदी की रैली में दिखा.

Bihar Elections: रफ्तार पकड़ चुका है बिहार, फिर एक बार NDA सरकार… बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए का ये नया नारा है. इसका इस्तेमाल आज शुक्रवार को पीएम मोदी ने समस्तीपुर की जनसभा में भी किया. उन्होंने ये भी कहा कि नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार.

वैसे तो इस स्लोगन का इस्तेमाल बिहार बीजेपी के कुछ नेता अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पहले से कर रहे थे. नए नारे से बीजेपी एनडीए के विकास मॉडल को सबसे बड़ा चुनावी हथियार बना रही है. आज की रैली में पीएम मोदी ने ये भी कहा कि इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा. बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा.

पीएम मोदी का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब एक दिन पहले ही तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार घोषित किया गया है और उनकी तरफ से अब सवाल पूछे जा रहे हैं कि एनडीए का सीएम फेस कौन है. इन चर्चाओं के बीच पीएम मोदी ने एनडीए सरकार और सुशासन सरकार का भी नारा दिया है.

छठ पर गीत भी आया

बिहार में चुनाव के बीच पीएम मोदी ने आज शुक्रवार को छठ का एक गीत भी शेयर किया. उन्होंने लोगों से भी छठ पर्व पर आधारित गीत साझा करने की अपील की. दिवाली के छह दिन बाद मनाया जाने वाला छठ पर्व सूर्य देव और छठी मैया की उपासना को समर्पित है. पीएम मोदी ने नागरिकों से छठी मैया को समर्पित गीत साझा करके भक्ति और सांस्कृतिक एकता की भावना से जुड़ने का आह्वान किया.

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ आने वाला है. बिहार सहित देशभर में इसकी तैयारियों में श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से जुट चुके हैं.

उन्होंने कहा, छठी मइया के गीत इस पावन अवसर की भव्यता और दिव्यता को और बढ़ाने वाले होते हैं. आपसे आग्रह है कि आप भी छठ पूजा से जुड़े गीत मेरे साथ साझा करें. मैं अगले कुछ दिनों तक इन्हें सभी देशवासियों के साथ साझा करूंगा.

About The Author