BJP Worker’s Murder: बेंगलौर में 70 वर्षीय BJP कार्यकर्ता की बेरहमी पूर्वक हत्या, पुलिस ने की जाँच शुरू

BJP Worker’s Murder: बेंगलौर में एक BJP कार्यकर्ता की हत्या हो गयी। महिला की उम्र 70 वर्ष थी। बताया जाता है कि मृतक महिला फ्लैट में अकेले रहती थी।

बेंगलौर में हत्या का एक मामला सामने आया है जहाँ एक BJP कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी। इतना ही नहीं बल्कि हत्या के बाद महिला के शव के टुकड़े कर उन्हें ड्रम में भरकर फेंक दिया गया जिसे पुलिस ने महिला की फ्लैट से 200 मीटर दूरी पर बरामद किया है। मृतका की पहचान 70 वर्षीय सुशीलम्मा के रूप में हुई है, जो भाजपा की एक्टिव वर्कर थीं। वे मेन रोड पर बनी बिल्डिंग में एक फ्लैट में अकेली रहती थीं। उनकी छोटी बेटी और पोती भी उसी बिल्डिंग में अलग फ्लैट में रहती थीं।

पुलिस के अनुसार, सुशीलम्मा की छोटी बेटी प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी और उनकी पोती कॉलेज स्टूडेंट थी। सुशीलम्मा रोज मंदिर जाती थीं, लेकिन 2 दिन से उन्हें किसी ने नहीं देखा था। सुशीलम्मा के पति की कई साल पहले मौत हो गई थी।सुशीलम्मा के पड़ोसी मुनिरत्नम्मा ने पुलिस को बताया कि 3 दिन पहले उसकी सुशीलम्मा से बात हुई थी। वह किराया लेने गया था तो सुशीलम्मा ने कहा था कि 2-3 दिन में बेटा खर्चा देकर जाएगा तो किराया चुका देगी। ऐसे में पुलिस प्रॉपर्टी विवाद के एंगल से भी केस की जांच करेगी।

मृतका के दोनों हाथ और दोनों पैर काट दिए थे। वहीं मृतका ने गले में सोने की चेन पहनी हुई थी, इसलिए लूटपाट का मामला नहीं लगता, लेकिन पुलिस परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ करेगी और इस मामले की जाँच पुलिस प्रॉपर्टी विवाद के एंगल से करेगी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews