जबलपुर से लापता हुई भाजपा महिला नेत्री, जांच में जुटी पुलिस
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/08/3c580a4f-3aba-48dc-9efa-0acd3be82555-1024x576.jpeg)
मुंबई | भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता सना खान पिछले 8 दिनों से लापता होने की जानकारी मिली है। सना खान के परिजनो ने मानकापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है। शिकायत के बाद मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। इस प्रकरण में जांच करने के लिए नागपुर पुलिस की टीम जबलपुर पहुंच गई है।
पुलिस के मुताबिक, सना खान नागपुर से 1 अगस्त को जबलपुर अपने एक बिजनेस पार्टनर से मिलने गई थी, वहां से उन्होंने फोन पर अपने परिवार से बात भी की, लेकिन फिर 2 अगस्त से उनका फोन बंद है। 3 अगस्त को परिवार की शिकायत पर लापता होने की शिकायत लेकर नागपुर पुलिस तलाश में जुटी है। पता चला है कि जिससे मिलने गई थीं, वो भी लापता है। पप्पू शाहू भी अपने परिवार के साथ फरार बताया जा रहा है। एक पहलू ये भी कह रहे हैं कि सना खान की मौत हो चुकी है। फिलहाल नागपुर पुलिस जबलपुर पुलिस की मदद से मामले की जांच कर रही है।
कौन है सना खान
सना खान नागपुर बीजेपी की सक्रिय महिला नेता हैं। परिवार के मुताबिक, वो जबलपुर में अपने बिजनेस पार्टनर पप्पू शाहू से मिलने गई थीं। पप्पू शाहू शराब तस्करी में लिप्त था और वो जबलपुर के पास एक ढाबा चलाता था। सना और पप्पू का बीते कुछ समय से पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।