Andhra Pradesh में BJP-TDP और जनसेना का गठबंधन तय! BJP 6 से 8 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

NDA Alliance In Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की एनडीए गठबंधन में वापसी लगभग तय हो गई है।
आंध्र प्रदेश/NDA Alliance In Andhra Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) में गठबंधन लगभग तय हो गया है। बीजेपी और टीडीपी के बीच समझौता हो गया है। इसके लिए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी निकल आया है। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की एनडीए गठबंधन में वापसी लगभग तय हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई महत्वपूर्ण बैठक में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है। अमित शाह के आवास पर चल रही बैठक अब खत्म हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही औपचारिक तौर पर गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं।
BJP TDP और जनसेना में होगा गठजोड़
बताया जा रहा है कि बीजेपी आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी के साथ मिल कर चुनाव लड़ने जा रही है। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर अमित शाह, जेपी नड्डा, चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण के बीच हुई बैठक में सीट बंटवारे पर सहमति हो जाने के बाद नायडू की एनडीए गठबंधन में वापसी का रास्ता भी साफ हो गया है।
लोकसभा और विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे
बताया जा रहा है कि ये तीनों दल एनडीए गठबंधन के तहत लोकसभा और विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। इससे पहले चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण ने 7 मार्च को भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ आंध्र प्रदेश में गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की थी।
समझौते के फॉर्मूले पर सहमति बन पाई
चंद्रबाबू नायडू की एनडीए गठबंधन में वापसी को लेकर दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत के बाद समझौते के फॉर्मूले पर सहमति बन पाई है। नायडू पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान एनडीए गठबंधन में रह चुके हैं और उनके फिर से एनडीए में आने के बाद भाजपा को आंध्र प्रदेश में तो राजनीतिक लाभ मिलना तय ही माना जा रहा है।