चुनाव में धांधली के मामले पर BJP ने विपक्षी दलों को घेरा, संबित बोले- ‘पहले राहुल गांधी इस्तीफा दें’

संबित पात्रा ने कहा कि विपक्ष देश में अस्थिरता पैदा करना चाहता है। विपक्षी नेता चाहते हैं कि देश के लोग सड़कों पर आ जाएं, लेकिन देश की जनता समझदार है।
चुनाव में धांधली और मतदाता सूची में गड़बड़ी के मुद्दे पर बीजेपी ने सोमवार को विपक्ष पर हमला किया। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल हमेशा से ही संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाते रहे हैं।