Lok Sabha Election : BJP ने जारी की एक और लिस्ट, इन राज्यों की सीटों के उम्मीदवार भी घोषित

Lok Sabha Election : बीजेपी ने अपनी 12वीं लिस्ट जारी कर दी है।

नई दिल्ली : Lok Sabha Election : भारतीय जनता पार्टी ने आज एक और अपनी नई लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने यूपी, महाराष्ट्र समेत 2 अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। बीजेपी की ये 12वीं लिस्ट है, जिसमें यूपी के फिरोजाबाद और देवरिया सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। बीजेपी ने फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह और देवरिया संसदीय क्षेत्र से शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट दिया है। वहीं, महाराष्ट्र के सतारा से छत्रपति उदयनराजे भोंसले को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इन राज्यों की सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

जानकारी दे दें कि बीजेपी ने फिरोजाबाद से मौजूदा सांसद चंद्र सेन जादौन का टिकट काटकर ठाकुर विश्वदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी की जगह शशांक मणि त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है।  लिस्ट में पंजाब के तीन सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इसमें होशियारपुर (SC), बठिंडा और खाडूर साहिब क्षेत्र से उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। बीजेपी ने होशियारपुर से अनिता सोम प्रकाश, बठिंडा से परमकौर सिद्दू (IAS) और खाडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड पर भरोसा जताया है।

पश्चिम बंगाल की हॉट सीट पर प्रत्याशी उतारा

भारतीय जनता पार्टी ने इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की भी एक सीट पर अपने प्रत्याशी का नाम घोषित किया है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर से अभिजीत दास बॉबी को मैदान में उतारा है। बता दें कि डायमंड हार्बर से तृणमूल कांग्रेस नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी चुनाव लड़ रहे हैं।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews