Thu. Jul 3rd, 2025

BJP Rashtriya Adhiveshan: BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा दिन आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

BJP Rashtriya Adhiveshan: आज भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा दिन है। आज के अधिवेशन में कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा।

दिल्ली में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा दिन है।आज दूसरे दिन कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा। दूसरे दिन पीएम मोदी अधिवेशन में शामिल होने के लिए सुबह 10 बजे भारत मंडपम पहुंचेंगे और गृहमंत्री अमित शाह सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर दूसरा प्रस्ताव लाएंगे।

बीजेपी के दूसरे प्रस्ताव का नाम ‘INDIA गठबंधन और कांग्रेस :हताशा की राजनीति’ रखा गया है। राष्ट्रीय अधिवेशन का समय दोपहर सवा 12 बजे जारी होगा। करीब 12 बजे पीएम मोदी अपना भाषण शुरू करेंगे, उसके बाद 3:30 बजे भारत मंडपम में ही बीजेपी मुख्यमंत्रियों की बैठक भी होगी। भाजपा मुख्यमंत्रियों की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे।

इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों और केंद्र व राज्य सरकार को लेकर चल रही सरकारी योजनाओं पर चर्चा भी होगी। इसमें पश्चिम बंगाल के संदेशखली में घटित दिल दहलाने वाली भयावह घटना के जरिए तृणमूल कांग्रेस को घेरा जाएगा। प्रस्ताव में आरोप होगा कि घारा 370, तीन तलाक, नागरिकता संशोधन अधिनियम, मेड इन इंडिया कोविड वैक्सीन, आतंकवाद विरोधी कड़े कानून, जम्मू-कश्मीर में वंचित, दलित,आदिवासी एवं पिछड़ों को अधिकार देने का विषय कांग्रेस ने हर कदम का विरोध किया।

About The Author