Wed. Jul 2nd, 2025

परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण में अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दिखाई हरी झंडी, कांग्रेस पर जमकर साधा निशान

छत्तीसगढ़। जशपुर, विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे राजनितिक पार्टियों में भाजपा अपनी चुनावी जनसभाओं का आयोजन कर रही है। इस कड़ी में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण भी शुरू  हो चूका है । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को जशपुर से पार्टी की परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत की। जशपुर के बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रंजीता स्टेडियम मैदान में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, विपक्ष का जो गठबंधन है वह सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है।

जेपी नड्डा ने कहा कि, परिवर्तन क्यों होना चाहिए यह मैं आपको बताता हूं, कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए उसमें कुछ भी पूरे नहीं हुए। इतना ही नहीं केंद्र जो काम कर रही है उसे भी रोका जा रहा है। छत्तीसगढ़ के 12 लाख लोगों को आवास से वंचित किया गया। केंद्र सरकार जिन्हें घर देना चाहती है उसे यहां की सरकार कागज नहीं पहुंचाकर रोक रही है।

दिलीप सिंह जूदेव को किया याद

सभा में जेपी नड्डा ने कहा कि, दिलीप सिंह जूदेव महान समाज सुधारक थे। मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। धर्मांतरण के खिलाफ घर वापसी अभियान उन्होंने चलाया। 2003 चुनाव में याद है, उन्होंने कहा था कि भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार को नेस्तूनाबूत कर दो मैं अपनी मूंछ को दांव पर नगाता हूं ऐसे दिलीप सिंह जूदेव थे।

भाजपा ने इस महीने की 12 तारीख को आदिवासी बहुल दंतेवाड़ा जिले से ‘परिवर्तन यात्रा’ के पहले चरण की शुरुआत की थी।

भाजपा नेताओं ने बताया कि जन जागरूकता बढ़ाने और राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए दो परिवर्तन यात्राएं निकाली जा रही है। पार्टी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी जनता को अवगत कराएगी।

उन्होंने बताया कि पहली यात्रा 16 दिनों में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभागों में 1,728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जबकि दूसरी यात्रा 13 दिनों में बिलासपुर और सरगुजा संभागों में 1,261 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। दोनों यात्राओं में कुल 84 सार्वजनिक सभाएं, 85 स्वागत सभाएं और सात रोड शो होंगे। यात्रा 87 विधानसभा क्षेत्रों (कुल 90 में से) में 2,989 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बिलासपुर में समाप्त होंगी।

About The Author