CG Election 2023 : आज छत्तीसगढ़ दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, इन जिलों में आमसभा को करेंगे संबोधित

CG Election 2023: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अलग-अलग जिलों में भाजपा का धुआंधार प्रचार प्रसार करेंगे।
रायपुर। JP Nadda in Chhattisgarh today: छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान होने हैं। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है। कई बड़े दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अलग-अलग जिलों में भाजपा का धुआंधार प्रचार प्रसार करेंगे।
बता दें कि जेपी नड्डा आज जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा सीट, रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ और लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हुंकार भरेंगे। जहां वे रोड शो व आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पक्ष में माहौल बनाएंगे। वहीं पत्थलगांव से लैलूंगा तक रोड शो में शामिल होंगे. साथ ही छाल में आयोजित आमसभा को संबोधित भी करेंगे।