Sat. Jul 5th, 2025

UP Lok Sabha Election 2024 : BJP सांसद उपेंद्र सिंह रावत का चुनाव लड़ने से इनकार, सोशल मीडिया पर बताई वजह

UP Lok Sabha Election 2024

UP Lok Sabha Election 2024 : उत्तरप्रदेश के BJP सांसद ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उन्होंने चुनाव ना लड़ने की वजह अपने सोशल मीडिया पर बताई है।

UP Lok Sabha Election 2024 : उत्तरप्रदेश के BJP सांसद ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उन्होंने चुनाव ना लड़ने की वजह अपने सोशल मीडिया पर बताई है।

UP Lok Sabha Election 2024 : बाराबंकी :  उत्तरप्रदेश से एक खबर निकलकर सामने आ रही है जहाँ यूपी के बाराबंकी से चुनाव लड़ने वाले BJP सांसद उपेंद्र सिंह पटेल ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद उन्होंने अपना नाम वापस लिया है। हालाँकि उन्होंने चुनाव ना लड़ने का कारण अपने सोशल मीडिया पर बताया है। बता दें कि टिकट मिलने के बाद चुनाव लड़ने से इनकार करने वाले उपेंद्र सिंह बीजेपी के दूसरे प्रत्याशी हैं। इससे पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेटी से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

बताया चुनाव से इंकार करने का कारण
बीजेपी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा कि मेरा एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उनका कहना था कि यह वीडियो एडिट कर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मैं डीपफेक का शिकार हुआ हूं। इस पूरे मामले में मैंने बाराबंकी पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है और बीजेपी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी अवगत करवा दिया है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती और मैं निर्दोष साबित नहीं होता मैं सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लडूंगा।

दरअसल, हाल ही में उनका एक कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल वीडियो को लेकर सांसद के प्रतिनिधि दिनेश चंद्र रावत ने यूपी पुलिस को शिकायत की है। शिकायत में वीडियो को फर्जी और डीपफेक बताया गया है।

About The Author